फिरोजाबाद: राज्य कर्मचारी महासंघ ने मनाई तथागत बौद्ध की जयंती

फिरोजाबाद। उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में बुद्ध जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा तथागत बौद्ध के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम ने कहा कि तथागत बौद्ध का मानना था कि हमें अपना दीपक स्वयं बनना चाहिए। उन्होंने कहा था कि किसी भी बात को तब तक ना मानो, जब तक उसे तर्क की कसौटी पर ना कस लो। रमेश चंद्र शाक्य ने कहा कि जीवन की विकट परिस्थितियों से बाहर निकलने में बुद्ध दर्शन का अत्यधिक महत्व है। कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि तथागत बुद्ध ने न सिर्फ भारतवर्ष को अपितु संपूर्ण विश्व को प्रेम का संदेश देते हुए समरसता का भाव जागृत किया। कार्यक्रम में महेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्राचार्य, वीरेंद्र शाक्य, सुखबीर सिंह, रणवीर सिंह बघेल, मुलायम सिंह, अजय शाक्य, धीरज कुमार, अनिल कुमार, भव्या कुशवाह, प्राजंलि कुशवाहा प्रज्ञा, अनुराग, अजय, सुशांत आदि उपस्थित रहे।