फिरोजाबाद: कार की टक्कर से मैनपुरी के युवक की मौत
-भागवत में लाउडस्पीकर ले जाते समय हुआ हादसा, एक घायल
फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र में कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। मृतक डीजे का काम करता था। भागवत में साउंड लगाने के लिए जा रहा था। तभी यह हादसा हो गया।
मैनपुरी के बरनाहल निवासी 28 वर्षीय सनी डीजे का काम करता था। जसराना के पलिया सलेमपुर में भागवत हो रही है। जहां उसके द्वारा साउंड लगाया गया है। मंगलवार दोपहर वह बाइक द्वारा अपने साथी दिलशाद के साथ साउंड लेकर जसराना जा रहा था। जसराना के घिरोर रोड पर वैगनआर कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें सनी की मौके पर मौत हो गई जबकि दिलशाद घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
घटना की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि वह भागवत में साउंड लगाने के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। मृतक तीन बच्चों का पिता था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर शेर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।