फिरोजाबाद: बुलट न दिलाने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र में एक युवक ने प्लाट पर लगी टीन के कुंदा से फंदा कसकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। पूछताछ में परिजन अलग-अलग बात का जिक्र कर रहे हैं।
गांव सुम्मेरपुर निवासी हिमांशू (18) अपने घर वालों ने गुस्सा होकर प्लाट पर गया और वहां टिन के कुंदा पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार के लोग जब वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। तुरंत ही ग्रामीणों ने हिमांशू को फंदे से उतारा और उसे लेकर सरकारी ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
पिता देवेश ने बताया कि हिमांशू दो दिनों से बुलट लेने के लिए जिद कर रहा था। लेकिन आर्थिक दिक्कत के कारण उसे मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर उसने ये कदम उठा लिया। थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। इसलिए वह लोग शव घर ले गए। पूछताछ में कभी बाइक तो कभी परीक्षा की दिक्कत होने की बात बताई जा रही थी।