फिरोजाबाद: शराब नहीं दिलाने पर युवक ने दोस्त की हत्या

फिरोजाबाद। एक युवक ने शराब न दिलाने पर अपने दोस्त की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी संजय उर्फ संजू निवासी संतोष नगर है। वह जल जीरे का ठेला लगाने के साथ बेलदारी का काम करता है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 19 मार्च की रात करीब 9-10 बजे वह अपने दोस्त बबलू के साथ कोटला चुंगी स्थित शराब ठेके पर गया। दोनों ने दो पौआ शराब पी। इसके बाद संजय ने बबलू से और शराब लाने को कहा। बबलू ने मना कर दिया और गालियां देते हुए थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज संजय ने बबलू को सबक सिखाने की ठान ली।
जब नशे में धुत बबलू घर जाने लगा, तो संजय उसके पीछे हो लिया। रास्ते में शराब पिलाने के बहाने उसे मोहल्ला दखल की एक खाली जमीन पर ले गया। वहां बालू के ढेर पर धक्का देकर गिरा दिया। फिर हाथों से गला दबाकर और मुंह में बालू भरकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी ने मृतक की जेब से पैसे की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला। फिर वह कपड़ों से रेत झाड़कर पुल के नीचे सो गया। सुबह उठकर घर चला गया। पुलिस की जांच से डरकर उसने घटना में पहने कपड़े कूड़ा गाड़ी में फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी की तस्वीर दिखाकर पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।