फिरोजाबाद: क्रीड़ा भारती के होली मिलन समारोह में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल

फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती महानगर का होली मिलन समारोह डांसर साइज एकेडमी सरस्वती नगर में संपन्न हुआ। जिसमें सभी लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाऐं ।
कार्यक्रम का शुभारंभ महानगर प्रचारक शेखर जी, डीजीसी क्राइम राजीव उपाध्याय प्रियदर्शी व क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री रोहित द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वहीं माल्यार्पण कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाह व अभिषेक क्रांति ने किया। सरस्वती वंदना का गायन अर्चना मौर्या दीदी ने किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत महानगर उपाध्यक्ष राजेश दुबे व दीपक कुशवाह ने पीत पटका पहनाकर किया। मातृशक्ति का स्वागत डा. स्नेहलता शर्मा द्वारा किया गया।
होली मिलन समारोह में प्रांत मंत्री रोहित ने कहा कि होली का त्यौहार आनंद का त्यौहार है, आपसी द्वेष, ईष्या, दुश्मनी को छोड़कर होली पर सभी एक साथ रंगों में सराबोर होते हैं। वहां कोई जाति नहीं होती, उसी प्रकार जब किसी खेल को हम खेलते हैं तो हम भी उतने ही आनंदित होते हैं। क्रीड़ा भारती का कार्य भी समाज में स्वस्थ खेल भाव को जाग्रत कर समाज के ही बंधुओं द्वारा देश के परंपरागत खेलों व मान्यता प्राप्त खेलों में खिलाडियों को बढ़ावा देना व उनके लिए अनुकूल माहौल तैयार करना है। खुशी दुबे ने बम बम भोले गाने पर अपनी प्रस्तुति दी।
अभिषेक क्रांति ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 12 अप्रैल को क्रीड़ा भारती का स्थापना दिवस व हनुमान जयंती है। इस अवसर पर खेल-खिलाड़ियों की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही मातृशक्ति द्वारा परंपरागत खेलों का आयोजन, मातृशक्ति डांडिया कार्यक्रम, अगले दिन मान्यता प्राप्त खेलों का आयोजन व सायं में भव्य भजन संध्या के साथ समापन होगा। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाह ने क्रीड़ा भारती के कार्य व कार्यक्रमों की सराहना की। साथ ही आगामी कार्यक्रमों में अपना हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। राजीव प्रियदर्शी ने संघ को समाज का नैतिक शिक्षा केंद्र बताया व संघ के पंच परिवर्तन स्वदेशी, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता को समझने व जीवन में उतारने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री अनिल परिहार ने किया। इस दौरान सौरभ लहरी, चेतन दीक्षित, संकल्प शर्मा के अलावा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।