फिरोजाबाद: होली मिलन समारोह में जमकर उड़ा अबीर गुलाल

-दिगंबर जैन युवा संघर्ष समिति ने अतिथियों को किया सम्मनित
फिरोजाबाद। जैन दिगंबर युवा संघर्ष समिति द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में रंग और गुलाल की जमकर होली खेली गई। कार्यक्रम में मौजूद लोगो के चेहरे लाल पीले हो गए।
वर्धमान पैलेस में आयोजित रंगोत्सव कार्यक्रम के शिरोमणि संरक्षक अशोक जैन अनुज जैन तुलसी बिहार, संरक्षक अनूप चंद जैन एड, राजेंद्र कुमार जैन राजू, मुख्य अतिथि सीएमएस डा. नवीन जैन, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर विजय शर्मा, सतेंद्र जैन सोली, विजय जैन एड मच पर मौजूद थे। चित्र अनावरण मुकेश जैन, दीप प्रज्वलन मयंक जैन ने किया। मंगलाचरण जेके जैन ने किया। वयोवृद्ध पत्रकार गिरजेश दीक्षित, रक्तवीर डा. अमित जैन आदि का सम्मान किया। उन्हे दुपट्टा पहनाकर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर संजय कुमार जैन पीआरओ, कुलदीप मित्तल एड ने होली की त्यौहार पर रंग गुलाल वर्षा की। कार्यक्रम में अरुण केमिकल, देवेंद्र रसूलपुर, प्रदीप जैन पीपी, धर्मेंद्र रोकी, सौरभ जैन, धीरेश, आशीष जैन, अंजय जैन आदि मौजूद रहे।