फिरोजाबाद: पीएम आवास योजना में बने आवासों का आवंटन शीघ्र कराऐंः मंडलायुक्त



फिरोजाबाद। फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की 40 वीं बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त ने सभी प्रस्तावों पर अनुमति दे दी है। तीन योजनाओं पर विशेष तौर पर निर्देशित किया है। इन योजनाओं में किसी प्रकार का विलम्ब नही होना चाहिए।

मण्डलायुक्त आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि इन योजनाओं में किसी प्रकार का विलम्ब न हो, इसमें पहली योजना पचवान में विकसित की जा रहीं कॉलोनी की है। इसका कार्य शीघ्रता से किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 560 आवास बने हैं। उनका आवंटन किया जाए। विद्युत और जल निगम से संबंधित मुद्दे हैं उनका समाधान कर उसका आवंटन शीघ्र कराया जाए।

यातायात नगर योजना के संबंध में कहा कि अवशेष भूखंडों का उपयोग कर इस योजना को असली जामा शीघ्र पहनाया जाए। पचवान के संबंध में नगर आयुक्त ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि यहां पर 28.8482 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष 6706 हेक्टेयर के बैनामे प्राधिकरण के पक्ष में निष्पादित किए जा चुके हैं। योजना की अवशेष भूमि किसानों से क्रय कराने की कार्यवाही की जा रही है। भूमि क्रय किए जाने के उपरांत कंसलटेंट एजेंसी के सहयोग से योजना के लिए अंतिम आगणन, लेआउट प्लान व वाई बिल्टी प्लान शीघ्र ही कर लिया जाएगा।

योगेंद्र पाल सिंह की खसरा संख्या/गाटा संख्या 776 की भूमि पर न्यू रिटेल आउटलेट पेट्रोल पम्प की स्थापना के लिए प्रस्ताव बोर्ड में रखा जाएगा। जिसे सभी सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। मंडलायुक्त श्री सिंह ने कहा कि विकास प्राधिकरण की बैठकों की सूचना सदस्यों को 15 दिन पहले अवश्य करा दें। कार्यों में आप गुणवत्ता लाऐं, पारदर्शिता लाएं, क्योंकि आपके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा।

बैठक में डीएम रमेश रंजन, नगर आयुक्त रिषी राज, अधीक्षण अभियंता जल निगम, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका अध्यक्ष शिकोहाबाद के अलावा कन्हैयालाल गुप्ता, अश्वनी भारद्वाज, बीएल वर्मा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

Share your love
ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter