शिकोहाबाद: राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में नगला हरी सिंह के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

शिकोहाबाद। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय नगला हरी सिंह के चार छात्रों ने सफलता प्राप्त की। इन चारों छात्रों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने मिष्ठान खिला कर खुशी का इजहार किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार ने बताया कि जिन चार छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में सफलता पाई है उसमें रोशनी, भावना, ऋषभ और दिव्यांश शामिल हैं।
प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार के अलावा सहायक अध्यापक मंदाकिनी, मोहित कुमार, अजय प्रताप ने मिठाई खिला कर एवं माला पहना कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी।