फिरोजाबाद: वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से बिखेरा जलवा

फिरोजाबाद। कुबेर विद्यापीठ इण्टर कॉलेज में 25 वीं वर्षगाँठ के अवसर पर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया।
कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चाॅद लगा दिए। वहीं मुख्य अतिथि डाॅ नंदिनी यादव द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम में मंचासीन डॉ संजीव यादव, उमेश यादव, किशन मोहन दद्दा, पार्षद मनोज शंखवार रहे। कार्यक्रम की अध्य्क्षता सिंहराज यादव ने की। इस दौरान पावन शर्मा, यतेंद्र बघेल, अशोक उपाध्याय, प्रदीप कटारा, मयंक गोस्वामी, उपेंद्र सिंह, प्रदीप निगम, सुशील राजपूत आदि मौजूद रहे।