फिरोजाबाद: विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों की दिखी प्रतिभाएं

फिरोजाबाद। ज्ञान सरोवर इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और नवाचार का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने किया। प्रतियोगिता में 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जूनियर और सीनियर वर्ग की विजेताओ का चयन किया गया। संचालन विशाल वर्मा ने किया। जूनियर वर्ग में दृष्टि प्रथम, सेवा द्वितीय, ललित तृतीय, सीनियर वर्ग में सूरज प्रथम, निखिल द्वितीय, ऋषभ तृतीय स्थान पर रहे।
मुख्य अतिथि ने बच्चों के नवाचार और विज्ञान के प्रति उनकी रुचि की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के बौद्धिक और रचनात्मक विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। विद्यालय प्रबंधन ने विजेताओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डा.डीआर वर्मा, ओमप्रकाश अकेला, राजीव प्रियदर्शी, प्रबंधक विकास राजपूत, उपबंधक संजय राजपूत, प्रधानाचार्य पीसी वर्मा, मोहर सिंह राजपूत, असलम भोला आदि मौजूद रहे।