शिकोहाबाद: एफएस विश्वविद्यालय में हुईं प्रतियोगिताएँ

शिकोहाबाद। एफएस विश्वविद्यालय के खेल मैदान में सत्र 2024-25 की खेलकूद प्रतियोगिताओं का मंगलवार शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ आये हुए मुख्य अतिथि चंदन पाण्डेय सहायक आयुक्त खाद्य विभाग, कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव, प्रतिकुलाधिपति डॉ. योगेश यादव, डॉ. राहुल यादव, डॉ. नितिन यादव, कुलपति डॉ. संजीव भारद्वाज, महानिदेशक डॉ अभिनव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इसके बाद अतिथियों ने सरस्वती मॉ कि प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर कुलाधिपति ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ खेल-कूद होना भी अति आवश्यक है। तभी सभी विद्यार्थियों का सर्वांगीकरण विकास संभव है। अतिथियों ने क्रिकेट टीम के दोनों कप्तानों को बुलाकर टॉस कराया एवं दोनों टीमों के सभी सदस्यों से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें जीतने के लिए शुभकामनाएं दी।
खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी डॉ. मनोज यादव तथा डॉ. शैलेन्द्र सिंह चैहान रहे। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, बॉलीवॉल, कबड्डी, वैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, दौड़ 100 मी, 200 मी, 500 मी तथा गोला फैंक के अतिरिक्त और भी कई खेल प्रतियोगिता शामिल है। खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 700 विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं।