फिरोजाबाद:महात्मा ज्योतिवा राव फुले की जयंती पर बच्चों को बांटी गई पाठ्य सामग्री

-विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। महिला सशक्तिकरण समिति के तत्वावधान में महिला शिक्षा क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिवा राव फुले की जयंती वीणा वादिनी उच्च माध्यमिक विद्यालय बरामई में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ मिथलेश ग्राम प्रधान दौंकैली ने राष्ट्रपिता ज्योतिवा राव फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि निहारिका वर्मा प्रधान बसई मोहम्मदपुर ने कहा कि राष्ट्रपिता ज्योतिवा राव फुले ने न केवल सत्यशोधक समाज की स्थापना की, बल्कि समाज से स्त्री अशिक्षा के साथ-साथ अनेक कुरीतियों को मिटाने के लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाए। यह आंदोलन केवल समाज सुधार में ही नहीं, बल्कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में भी मील के पत्थर साबित हुए।
विशिष्ट अतिथि डॉ संतोष कुशवाह पूर्व प्रधानाचार्य ने कहा कि समाज में समरसता स्थापित करने का प्रयास करें। प्रेमप्रकाश कुशवाहा जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी महासंघ ने कहा ज्योतिबाराव फुले कहते थे कि शिक्षा मनुष्य को सही को सही और गलत को गलत कहने की सामर्थ प्रदान करती है, जिससे समाज में एकरूपता स्थापित होती है। सुरेंद्र सिंह (एडवोकेट), बंटू कुशवाहा, मनोज कुमार, पवन कुशवाहा, राम, नरेश बाबू यादव, लाखन सिंह, अंजनि, मुरारी सिंह पेशकार, संदीप कुमार, डॉ वीरेंद्र सिंह आदि ने ज्योतिबा राव फुले के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों व युवा समाज सेवियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा उपयोगी सामग्री (कॉपी व पेन) द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम ने किया। आयोजनकर्ता प्राजंलि कुशवाहा एवं विद्यालय प्रबंधक जवाहर सिंह ने अतिथियों का आभार प्रकट किया।