टूंडला: रेलवे स्टेशन के पास मिला नवजात बच्ची का शव

टूंडला। रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत में नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव चादर में लिपटा हुआ था। वहां काम करने वाले मजदूरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
रेलवे स्टेशन के बाहर चर्च के पीछे बन रही नई इमारत में सुबह नौ बजे वहां काम करने वाले मजदूरों को चादर में लिपटा हुआ नवजात का शव मिला। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को लेकर जानकारी की लेकिन कोई उसके बारे में कुछ नहीं बता सका। संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोई उसे चादर में लपेटकर फेंक गया होगा।
इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची का शव रेलवे के एसी कोच में इस्तेमाल होने वाली चादर में लिपटा हुआ था। रेलवे पुलिस को भी घटना से अवगत कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच पड़ताल में जुटी है।