फिरोजाबाद: रेंजर्स प्रवेश शिविर के प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में रेंजर्स के प्रथम प्रवेश शिविर के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रेंजर्स मा सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर रेंजर्स गीत के साथ किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने छात्राओं को शिविर में सीखे गए कौशल तथा अनुशासन का अपने जीवन में सदैव पालन करने का संदेश देते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का समायोजन एवं संचालन रेंजर्स अधिकारी डॉ शारदा सिंह तथा प्रिया सिंह किया।