जिला ब्राहमण महासभा ने शिवम शर्मा को न्याय दिलाने की मांग

जिला ब्राहमण महासभा ने शिवम शर्मा को न्याय दिलाने की मांग
फिरोजाबाद। जिला ब्राहमण महासभा के मुख्य संरक्षक रवींद्र लाल तिवारी एवं कौशल किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में महासभा का एक प्रतिनिधि मंडल थाना प्रभारी रसूलपुर से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आसफाबाद निवासी रश्मी शर्मा और इंद्रजीत राठौर के विवाद में रश्मि शर्मा के पुत्र शिवम शर्मा को गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा लगाकर जेल भेजा गया है। जो कि अमानवीय है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि दोनो समाज के लोगों मिल जुलकर यहीं रहना है। हम तोड़ने में नहीं जोड़ने में विश्वास रखते है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि यदि शिवम शर्मा एवं उनकेे परिजनों को न्याय नहीं मिला, तो फिर हमें आंदोलन की राह पकड़ेगे। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशांत शर्मा, नीता पांडे, दिलीप मिश्रा, गम्मा पंडित, बंसत शर्मा, राजेश शर्मा राज, देव शर्मा आदि मौजूद रहे।