फिरोजाबाद: एक करोड़ 85 लाख, 97 हजार रुपये का गबन करने वाले तत्कालीन कैशियर सहित पांच गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना जसराना की इंडियन बैंक में हुए घोखाधडी के मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों ने 91 लोगों के खाते से 1.86 करोड़ रुपए की धोखाधडी की है। मामले में अभी भी मास्टरमाइंड पूर्व शाखा प्रबंधक फरार है। पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। अभी भी कई और नामों का खुलासा करने की तैयारी है। मामले में एक होमगार्ड एवं उसका पुत्र भी शामिल है।
जसराना की इंडियन बैंक की शाखा जसराना में पूर्व शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह एवं कैशियर जयप्रकाश पर अपने साथियों के साथ मिलकर 91 लोगों के खाते से 1.86 करोड़ रुपए की धोखाधडी करने का आरोप है। अंचल प्रमुख तरुण कुमार विश्नोई की तहरीर पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो पूरे मामले में कई अन्य लोगों के नाम भी जुडते चले गए। इस दौरान पुलिस ने थाना जसराना में तैनात होमगार्ड कुंवरपाल एवं उसके ठेकदार पुत्र प्रवीन कुमार निवासीगण भैंडी, बैंक में कार्य करने वाले आकाश मिश्रा निवासी इंडियन बैंक के सामने थाना जसराना, वीर बहादुर सिंह निवासी थाना कोतवाली मैनपुरी, कैशियर जयप्रकाश निवासी शक्ति नगर पुरानी तहसील के पास थाना टूंडला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों ने बैंक में हो रहे घोटाले के बारे में बताया।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया पूर्व शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह एवं कैशियर अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर कार्य करते थे। इस दौरान बैँक में आने वाले ग्राहकों का पैसा ग्राहकों के खाते में भेजने के बजाय आकाश मिश्रा, सौमिल, सुखदेव, नीलेश एवं वीर बहादुर के खाते में भेजा जाता था। जिसे बाद में प्रवीन कुमार एवं कुंवरपाल एवं अन्य ठेकेदारों के खाते में भेजा जाता था। जिसमें यह लोग ठेकेदारों एवं अन्य लोगों से ब्याज लेने के साथ ही ठेकेदारी में हिस्सेदारी कमा रहे थे। वहीं पुलिस ने बताया कि मास्टरमाईड राघवेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं। लोगों से पैसा वसूली के लिए कुर्की करने की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है।