फिरोजाबाद: एक करोड़ के गाजे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार



-उड़ीसा से टैंकर में छिपाकर लाया गया था गांजा

फिरोजाबाद। टैंकर में छिपाकर उड़ीसा से लाए गए एक करोड़ के गांजे सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 175 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के पास से माल बरामद किया गया है।

एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि सोमवार को शिकोहाबाद पुलिस मुखबिर की सूचना पर आरोज मोड हाइवे एनएच 19 पर चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने एक टैंकर को आते देखा और उसे रुकने का इशारा किया। टैंकर को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 175 किलो गांजा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। वहीं, टैंकर में सवार तीन आरोपियों जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र जलबीर सिंह निवासी बराखुर चिकसाना भरतपुर राजस्थान, अर्जुन पुत्र सुरेश सिंह निवासी लधौली थाना इगलास इलीगढ़ और धर्मेन्द्र पुत्र शंकर सिंह निवासी सैदपुर कासिमपुर थाना बल्देव मथुरा बताया। इनके पास से 4 मोबाइल फोन, एक टाटा ट्रक व 3300 रुपये बरामद हुए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजा लाकर 4 से 5 गुना महंगे दाम पर उसे बेचते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह मिलकर इस काम को करते हैं। ग्रुप का लीडर नरेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र कुंवरपाल सिंह निवासी लोहरा अवैरनी थाना बल्देव है। यह ट्रक नरेन्द्र ने अपने परचित से गुड्डू चैधरी के माध्यम से एग्रीमेन्ट पर ले रखा है। नरेन्द्र का परिचित व्यक्ति जो अंगुल उड़ीसा का रहने वाला है उसी ने हमको यह गांजा अंगुल से लदवाया है।

इससे पहले करीब एक माह पूर्व भी ढाई कुन्तल गांजा लेकर आये थे तथा हम लोग काफी समय से उड़ीसा से गांजा लाकर आगरा मथुरा आदि क्षेत्र में बेचने का काम कर रहे हैं। हम लोग आपस में बातचीत फोन और व्हाट्सएप से करते हैं तथा पैसे का आदान-प्रदान नगद एवं यूपीआई के माध्यम से होता है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार, एएनटीएफ यूनिट निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा, चमन कुमार शर्मा, रजत तोमर आदि शामिल रहे।

Share your love
ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter