फिरोजाबाद: बाबा सिद्वेश्वरनाथ का हुआ अद्भूत भाग श्रृंगार

-उज्जैन से पधारे महाकाल मंदिर के महंतों ने किया श्रृंगार
फिरोजाबाद। गेहुॅआ परिवार द्वारा स्व. रामबाबू यादव की स्मृति में शिवरात्रि महापर्व पर मध्य प्रदेश उज्जैन से पधारे महाकाल मंदिर के महंतों द्वारा बाबा सिद्वेश्वरनाथ का अद्भूत भाग श्रृंगार किया। साथ ही भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। वहीं शिव विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिसमें भगवान शिव की अद्भूत झांकिया आकर्षण का केंद्र रहेगी। इस दौरान बंटू, सुग्रीव यादव, सुनील अग्रवाल, अमित वाष्र्णेय, प्रिंस पोरवाल, वंशी यादव, अमर यादव, मृदुल तिवारी, विक्की वाष्र्णेय, अनिकेत वर्मा, अर्जुन यादव, रौनक यादव आदि मौजूद रहे।