फिरोजाबाद: ब्राह्मण महासभा ने एसपी सिटी को सौंपा ज्ञापन, शिवम शर्मा प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग

फिरोजाबाद। जिला ब्राह्मण महासभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसपी सिटी से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें रश्मि शर्मा के पुत्र शिवम शर्मा को जेल भेज गया है। उक्त पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि शिवम शर्मा व अन्य फाइटर लड़कियों के विरुद्ध थाना रसूलपुर पर मुकदमा संख्या 85/225 दर्ज किया गया है। इंद्रजीत के द्वारा बालिकाओं के साथ की गई छेड़छाड़ एवं शिवम शर्मा के फाइटर क्लब, घर शांति नगर आसफाबाद थाना रसूलपुर पर इंद्रजीत व उनके परिजन आदि के द्वारा की गई मारपीट, तोड़फोड़ के बचाव में तथा सत्ता पक्ष के प्रभाव में गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है और शिवम शर्मा को जेल भेज दिया। जबकि अन्य समाज के उक्त इंद्रजीत राठौर व उनके परिजन और अन्य 8-10 लोगों ने फाइटर क्लब पर लड़कियों के साथ मारपीट की थी और गंभीर चोट पहुंचाई।

सत्ता पक्ष के प्रभाव में झूठा मुकदमा, फर्जी मेडिकल बनवाकर शिवम शर्मा को फसाया गया है। जिसकी जिला ब्राह्मण महासभा निंदा करती है। हम एसएसपी निवेदन करते हैं कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आसपास के सारे सीसीटीवी फुटेज लेकर उनका गहनता से अध्ययन कर जो दोषी हो उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए। सत्ता पक्ष के दबाव में किसी भी प्रकार से निर्दोष लोगों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। ज्ञापन देते समय राम शंकर राजोरिया, मनोज भटेले, पवन उपाध्याय, संजय शर्मा, यश दुबे, आशीष शर्मा, अतुल शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा आदि मौजूद रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1045

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!