फिरोजाबाद: सीडीओ ने बाबा नीम करौरी जन्म स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यो का लिया जायजा

-आंगनबाडी केंद्र में गर्भवती महिला की कराई गोदभराई, नवजात को कराया अन्नप्राश
फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड फिरोजाबाद की ग्राम पंचायत नागऊ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंगनबाडी केंद्र, प्रा.वि., उच्च प्रा.वि. का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।
गुरूवार को सीडीओ शत्रोहन वैश्य सबसे पहले ग्राम पंचायत नागऊ के आंगनबाडी केंद्र पहुचे। जहाॅ उन्होंने बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर, पुष्ठाहर की समीक्षा की। इसके बाद गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। वही नवजात बच्चों को अन्नप्राश कराया। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्पेश लैब का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने बीडीओ को विद्यालय परिसर में लाइब्रेरी बनाने के निर्देश दिए। वहीं बच्चों के शिक्षा स्तर को भी परखा।
इसके बाद सीडीओ ने पर्यटन विभाग द्वारा बाबा नीम करौरी जन्मस्थल पर चल रहे 8.65 करोड़ की धनराशि के विकास कार्यो निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य करायें जाने के निर्देश दिए। इस दौरान बीएसए आशीष कुमार पांडे, डीपीआरओ जगदीश राम, जिला पर्यटन अधिकारी विशाल श्रीवास्तव, प्रभारी खंड विकास अधिकारी जितेंद्र यादव, एडीओ पंचायत थान सिंह, प्रधान कुसमलता यादव, सचिव सौरभ बघेल, शिवदृष्टि रावत, राजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।