फिरोजाबाद: आपसी भाईचारे के साथ मनाएं होली व ईद का त्यौहारः एसएसपी

फिरोजाबाद। जनपद में होली एवं रमजान में अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनाने की अपील की गई। हिंदू एवं मुस्लिम धर्म के गुरूओ ने जनता से अपील की त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाए।
एसपी सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि रमजान एवं होली के त्यौहार को देखते हुए दोनों समुदाएं के लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाए। नगर निगम द्वारा पानी की एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा बिजली की समुचित व्यवस्था की जाए। धर्म गुरूओं ने जनता से अपील की है कि दोनों त्यौहारों को बिना भेदभाव के मनाए। नगर की जनता मिल जुलकर दोनों त्यौहारों को ईद और होली को मनाए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
बैठक में एडीएम विशु राजा, सीओ सिटी अरूण कुमार चैरसिया, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, मौलाना आलम मुस्तफा याकूबी, मुफ्ती कासिम राजी, मौलाना अमीन अख्तर, मुफ्ती फारूक, मुफ्ती हुजैफा, मौलाना अनवर, श्याम सिंह यादव, पीके पाराशर, रामनिवास यादव, आकाश यादव, नगर निगम संजीव भार्गव, एलआईयू प्रेमपाल सिंह, थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह, थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडे, थाना रामगढ़ प्रभारी संजीव दुबे, थाना रसूलपुर प्रभारी अनुज सिंह, एलआईयूएसएसआई सुरेश शर्मा, आफताब अहमद आदि मौजूद रहे।