फिरोजाबाद: निगम के पार्कों में चौपाटी की तर्ज पर मिलेगी खान-पान की सुविधा, पार्क भ्रमण पर लगेगा का शुल्क

-निगम कार्यकारिणी की बैठक में नौ प्रस्तावों को मिली हरी झंडी
फिरोजाबाद। करीब तीन घंटे चली बैठक के बाद निगम कार्यकारिणी ने पूर्व नियोजित एजेंडा के अनुसार नौ प्रमुख प्रस्तावों को अपनी हरी झंडी दे दी। निगम के पार्कों में सैर को आने वाले लोगों को चौपाटी की तर्ज पर खान-पान आदि की सुविधा मिलेगी। बशर्ते उन्हें पार्क भ्रमण पर शुल्क भी देना होगा। वेस्ट टू वंडर पार्क भ्रमण पर 100 रुपये शुल्क निर्धारण का प्रस्ताव है। वहीं वेस्ट टू वंडर पार्क और अर्बन प्लाजा के लिए चिहिंत स्थलों पर बदलाव को भी कार्यकारिणी की मुहर लग गई।
महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता में शनिवार को निगम कार्यकारिणी की बैठक हुई। कार्यकारिणी में एक सदस्य इमरान मंसूरी को छोड़ अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान शहर में प्रकाश व्यवस्था के संचालन, पार्को की देखरेख का जिम्मा निजी संस्था को दिए जाने संबंधी प्रस्तावों को निगम कार्यकारिणी ने हरी झंडी दे दी। वहीं सैलई वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का हस्तांतरण और रखरखाव का जिम्मा भी निजी संस्था को दिया जाएगा।
निगम कार्यकारिणी में शहर में मरम्मत योग्य कार्य को बनी कार्ययोजना बनाने संबंधी प्रस्ताव को अनुमोदन दे दिया। सदस्यों ने ध्वनि मत से स्मार्ट क्लास निर्माण को निविदा जारी करने एवं निगम में कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए आईटी विशेषज्ञों की तैनाती का प्रस्ताव भी पास हो गया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।