फिरोजाबाद: धू-धूकर जला ट्रक, चालक-परिचालक ने कूदकर बचाई जान

फिरोजाबाद। सिरसागंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर शनि देव मंदिर के पास तड़के सुबह दुर्गापुर बिहार वेस्ट बंगाल से झज्जर हरियाणा जा रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड सिरसागंज की टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया गया ट्रक चालक रिंकू कुमार सेन पुत्र कैलाश चंद्र सेन निवासी विजयनगर अजमेर राजस्थान और परिचालक नारायण पुत्र भैरूलाल निवासी विजयनगर अजमेर राजस्थान ट्रक को लेकर दुर्गापुर बिहार वेस्ट बंगाल से झज्जर हरियाणा जा रहे थे। तभी सिरसागंज शनिदेव मंदिर के पास पहुंचते ही ट्रक में आग लग गई। ट्रक में सरिया टीएमटी लोड थे। बताया गया डिवाइडर से टकराकर रगड़ने से ट्रक में आग लग गई।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में चालक और परिचालक के छुटपुट चोट आई है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक काफी हद तक ट्रक चल चुका था। इस घटना के दौरान हाइवे पर अन्य वाहन चालकों में भी हड़कम्प मचा रहा। थाना अध्यक्ष वैभव कुमार सिंह का कहना है कि ट्रक चालक के द्वारा कूद कर जान बचाई गई थी। थाने में कोई भी तहरीर नहीं आई है।