फिरोजाबाद: डीएम ने सिरसानदी के पुनरोद्धार के कार्य का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने इसके पश्चात् यहां चल रहे सिरसा नदी के पुनरोद्धार के कार्य को भी देखा। उन्होंने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि जनपद की इस महत्वपूर्ण नदी को पुनर्जीवित करने में अपना योगदान करें।
उन्होंने सभी युवाओं का भी आह्वान किया वह भी अपना श्रमदान इस महत्वपूर्ण योजना में करें। यह नदी जनपद में 108 किलोमीटर में फैली है। इसलिए इस नदी को पुनर्जीवित करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने वहां चल रहे नदी के जीर्णोद्धार के कार्य को भी देखा और निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
इसके बाद ग्राम सभा चिरहुली विकासखंड मदनपुर भी गए। जहां पर उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस नदी की पटरी को 5 फुट चैड़ा किया जाए। उन्होंने कहा की जगह-जगह चेक डैम बनाए जाए और नदी की सफाई कार्य में तेजी लाई जाए। इसके साथ पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया।