फिरोजाबाद: चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, असलाह बरामद
फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थानों की पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह कारतूस व चाकू बरामद हुए है। थाना प्रभारी जसराना शेर सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान मुखविर की सूचना पर छापा मारकर अभियुक्त मंदीप पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी ग्राम कल्हारी थाना जसराना को एक पौनियां, कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार ने पॉक्सों एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त राहुल पुत्र केशवदेव उर्फ बोबा निवासी लतुर्रा थाना टूंडला को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रसूलपुर अनुज कुमार राणा ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनमें अब्दुल पुत्र हमीद निवासी मस्जिद के सामने गली, आकाशवाणी रोड, अजमेरी गेट, थाना रामगढ, मौहम्मद सारून पुत्र असफाक निवासी तीस फुटा रोड, हाजीपुरा, थाना रसूलपुर, को एक तमंचा, कारतूस, चाकू सहित गिरफ्तार किया है।