फिरोजाबाद: सड़कों पर उतरकर हिंदुओं ने भरी हुंकार, बांग्लादेश सरकार का फूंका पुतला -बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने की अपील

फिरोजाबाद। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, महानगर बाजार कमेटी पदाधिकारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की। उन्होंने सभी देशों से एकजुट होकर व केंद्र सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा किए जाने की मांग की है।

भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल महानगर अध्यक्ष प्रशांत महेश्वरी के नेतृत्व में सोमवार को प्रदेश मंत्री सुनील पेंगोरिया, जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा सहित अन्य व्यापारी बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समाज व अल्पसंख्यक अत्याचार के विरोध में सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्होंने आक्रोश रैली निकाली। रैली शास्त्री मार्केट, सदर बाजार से होते हुए जैन मंदिर सुभाष तिरहा पहुंची। जहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूसुफ का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार सरिता सिंह को सौंपा हैं।

व्यापारियों ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार करके बांग्लादेश सरकार मुगल कालीन समय की याद दिला रही है। इस तरह की तानाशाही कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हिन्दुओं की सुरक्षा और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की।

इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अनुपम शर्मा, प्रदेश मंत्री सुनील पेंगोरिया, रामनरेश कटारा, आशीष गुप्ता, निकेश जैन, चक्लेश राजपूत, मनीष गुप्ता, मक्खन यादव, अजय जैन, अभय गुप्ता, संचित गुप्ता, भरत गोयल, संजय बंसल, मेघेंद्र चैहान, विनोद गुप्ता, अजय अग्रवाल, राम यादव, वेदप्रकाश गुप्ता, अंकित गौर, अतुल पोरवाल, अंकुश गुप्ता, मनोज यादव, उदय गुप्ता, अमित गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

 

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1045

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!