फिरोजाबाद: घर-घर पूजी गई मां सिद्धदात्री, कन्या लांगुरों को कराया भोजन

व्रत धारियों ने व्रत का किया समापन, जगह-जगह वंटा प्रसाद
फिरोजाबाद। नवरात्र के अंतिम दिन मां भगवती के नौवें स्वरूप सिद्धदात्री की देवी पांडाल, घरों में विधि विधान से पूजा की गई। भक्तों ने कन्या लांगुरो को भोजन करा कर व्रत खोला। देवी मंदिरों में भीड़ की कतारे लगी रही।
नगर में रविवार को प्रातः काल से ही घर-घर में पूजा की तैयारियां चल रही थी। मां सिद्धदात्री की पूजा कर अग्यारी की। मंदिरों में जाकर मां भगवती को जल अर्पित किया। पूजा के बाद से ही घरों में कन्या लांगुरों को भोजन कराने का दौर दोपहर तक चलता रहा। परिवार के सदस्य घरों के बाहर कन्या लांगुरों को तलाशते रहे। कब कन्या लांगुर घर में और उन्हें भोजन कराकर व्रत का समापन किया जाए।
राजराजेश्वरी कैला देवी मंदिर, मां बैष्णों देवी धाम पर भक्तों ने पहुंचकर माता रानी का अशीर्वाद प्राप्त किया। नवरात्रि के अंतिम दिन मंदिरों पर नेजा चढाने वालों की भीड़ रही। गांव चनौरा स्थित चंदौरी माता एवं मोहल्ला चैबान में मोहन दे माता मंदिरों में प्रातः काल से ही भक्तों ने पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र चतुर्वेदी, सौम्या, श्रेया, राजीव, अंजु, दीपा, नृपेन्द्र, निशा, नयन चतु र्वेदी आदि मौजूद रहे।