फिरोजाबाद: जीर्णोद्धार के बाद चौकी का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

फिरोजाबाद। जसराना क्षेत्र की दिहुली पुलिस चैकी का सौंदर्यीकरण कराया गया। भवन बनने बाद एसएसपी निर्देश पर उपनिरीक्षक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। पुलिस चौकी दिहुली का भवन काफी जर्जर अवस्था में था। जिसका जीर्णोद्धार कराया गया। सौंदर्यीकरण होने के बाद चैकी का लोर्कापण पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा ने किया। चौकी का भवन बनने से क्षेत्र के लोगो को आने जाने से परेशानी नही होगी। लोर्कापण के समय एसएसपी सौरभ दीक्षित, सीओ जसराना अमरीश कुमार, थाना प्रभारी शेर सिंह के अलावा उपनिरीक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 261