फिरोजाबाद: जय माता दी सेवा समिति ने कैला देवी जाने वाले पदयात्रियों को प्रसाद ग्रहण कराया

फिरोजाबाद। जय माता दी सेवा समिति द्वारा करौली राजस्थान जाने वाले भक्तों के लिए उसायनी में शिविर लगाकर सभी यात्रियों को प्रसाद ग्रहण कराया। पांच दिवसीय शिविर में हजारों की संख्या में कैला देवी जाने वाले भक्तों की भीड़ लगी रही। संयोजक अमित भोला ने बताया काफी समय से समिति द्वारा पांच दिवसीय भंडारा किया जा रहा है। 21 मार्च को शुरू हुआ भंडारा 25 मार्च तक चलेगा। शिविर में पद यात्रियों के लिए आराम करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही दवा मुहैया कराई गई। समिति के पदाधिकारी यात्रियों से आग्रह कर शिविर मे लेजा कर उन्हें भोजन कराते थे। पद यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं व्यापक थीं।