फिरोजाबाद: चित्रकला प्रतियोगिता बालक वर्ग में वैभव व बालिका वर्ग में चित्रांशी रही अब्बल

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहयोग से तथा पर्यावरण निदेशालय उत्तर प्रदेश जिला योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत पर्यावरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का आयोजन आईवी इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
चित्रकला प्रतियोगिता बालक वर्ग में वैभव शर्मा प्रथम, निकेतन यादव द्वितीय और तन्मय राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में चित्रांशी प्रथम, अनुष्का कर्दम द्वितीय और भूपी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता अमरदीप सिंह, आईवी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. नंदनी यादव और कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अश्वनी कुमार राजौरिया द्वारा मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज पावन शर्मा, कोऑर्डिनेटर श्वेता गुप्ता, कोमल फाउंडेशन के अनिल कुमार वर्मा, इंडियन गांधी, हर्षवर्धन, कुलदीप वशिष्ठ, उत्कर्ष गुप्ता, राखी यादव, देशदीपक आदि मौजूद रहे।