फिरोजाबाद: सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के जिलाध्यक्ष बने शैलेंद्र व महानगर अध्यक्ष सौरभ
फिरोजाबाद। भ्रष्टाचार मिटाकर, हक और सम्मान दिलाने को अचूक हथियार है सूचना का अधिकार उक्त विचार गंगा विहार कॉलोनी में आयोजित बैठक में सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने व्यक्त किये। साथ ही संगठन का विस्तार कर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे गये।
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने कहा कि सूचना का अधिकार का प्रयोग करके लोगों की शिकायत और समस्याओं का निस्तारण कराकर अधिकारी और कर्मचारियों को उनका कर्तव्यबोध कराइए। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाई तथा विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करके उसे समाप्त करने के लिए संगठित होकर संघर्ष करें। टास्क फोर्स आपके हर कदम पर साथ खड़े होने को तैयार है। वहीं शैलेंद्र शुक्ला को टास्क फोर्स का जिलाध्यक्ष एवं सौरभ अग्रवाल को महानगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद उमर फारूक, जिला संगठन मंत्री अनिल यादव, तहसील प्रभारी अजय यादव, संदीप कुमार ओझा, हरिओम, मोनू सविता, संजय यादव, सौरभ कुमार, अमन शुक्ला, बबलू यादव, राजीव कुमार, राजकुमार, राजू शर्मा, राजेंद्र वशिष्ठ, विजय कुमार, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।