फिरोजाबाद: सैलई साती रोड बाजार समिति ने प्रांतीय उपाध्यक्ष का किया स्वागत

फिरोजाबाद। सैलई साती रोड बाजार समिति के कोषाध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू के प्रतिष्ठान पर नवर्विाचित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बेश शर्मा का भव्य स्वागत किया गया।

नवनिर्वाचित प्रांतीय उपाध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने मुझे जो जिमेदारी दी है, उसका मैं पूरी निष्ठा से पालन करूंगा। इस दौरान रमाशंकर दादा, रामबाबू झा, अर्जेश उपाध्याय, ताराचंद राठौर, सुशील जाट, विकास लहरी, रजनीश शर्मा, राकेश बाबू, श्यामवीर सिंह यादव, हर्षवर्धन, अनिल कुमार डब्बू, हरपाल, विवेक कुमार, मुनेश कुमार, रतन देव, बौद्ध शर्मा, पेंटर बाबू, राम गोपाल, श्यामवीर सिंह यादव, हर्षवर्धन, अनिल कुमार डब्बू, हरपाल, विवेक कुमार, मुनेश कुमार, रतन देव बौद्ध आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Praveen upadhyay
Praveen upadhyay

प्रवीण उपाध्याय एक जाने-माने संवाददाता हैं, जो अपनी निष्पक्षता और सटीक रिपोर्टिंग के लिए पहचाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में हमेशा सच्चाई और निष्पक्षता की प्रमुखता रही है, और उन्होंने कई महत्वपूर्ण घटनाओं की रिपोर्टिंग कर दर्शकों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान की है। उनके समर्पण और मेहनत से हना न्यूज की पहचान और भी मजबूत हुई है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 308