फिरोजाबाद: पानी की टंकी पर चढ़ा युवक, दो घंटे तक पुलिस को किया परेशान

फिरोजाबाद। थाना उत्तर के करौली मंदिर रामलीला मैदान स्थित पानी की टंकी पर सोमवार को एक युवक चढ़ गया। नीचे उतरने की बात पर वह टंकी से कूदने की धमकी दे रहा था। दो घंटे तक पुलिस अफसरों को छकाने के बाद परिजन पहुंचे तो नीचे उतरा। पुलिस उसे लेकर थाने चली गई। दो दिन बाद उसके बहन की शादी है।
पुराना तिलक नगर निवासी तीस वर्षीय शौर्य सिसौदिया उर्फ ईगू सोमवार शाम करौली मंदिर रामलीला मैदान स्थित पानी टंकी पर चढ़ गया। आसपास के लोगों ने देखा तो नीचे आने के लिए कहा। इस पर टंकी से कूदने की धमकी देने लगा। इसकी सूचना थाना उत्तर पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ सिटी अरुण चैरसिया, थाना उत्तर प्रभारी राजेश पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे। फायर ब्रिगेड भी आ गई। पुलिस अफसरों ने वजह पूछी तो वह चुप्पी साधे रहा। नीचे उतरने की बात पर कूदने की धमकी दी। पुलिस अफसरों के साथ बीजेपी नेता अमित गुप्ता और स्थानीय लोगों ने माइक से उससे नीचे उतरने की अपील की, लेकिन वह चुप्पी साधे रहा।
एहतियातन नीचे टंकी के चारों ओर जाल बिछा दिया गया। पुलिस और परिजनों ने बार-बार उसे नीचे आने के लिए कहा लेकिन वह नहीं आया। परिजनों की काफी मिन्नतों के बाद वह टंकी से नीचे उतरा। तब जाकर पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई है। परिजनों ने बताया कि दो दिन बाद घर में बेटी की शादी है। वह घरवालों से ही किसी बात को लेकर नाराज हो गया था और टंकी पर चढ़ गया।