फिरोजाबाद: हमेशा शिक्षकों की समस्या के निराकरण के लिए करता रहूॅगा प्रयास-उमेश यादव

-गोपीनाथ इंटर काॅलेज में शिक्षक संघ के नवागत कार्यकारिणी का हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। गोपीनाथ इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपीनाथ इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने कहा की लगातार 11 वर्ष से उमेश चंद्र यादव अध्यक्ष पर निर्वाचित होते आ रहे। उनकी कार्यशाली से सभी उन्हें पसंद करते है। हमेशा हर शिक्षक के कार्य के लिए तैयार रहते हैं।
नवागत जिलाध्यक्ष उमेश चंद यादव ने कहा की सभी शिक्षक साथियों का स्नेह है, जो मुझे 11वीं बार अध्यक्ष बनाया है। मैं हमेशा शिक्षकों की समस्या के लिए शिक्षा अधिकारियों से मांग करता रहता हूं और भविष्य में भी उनके निराकरण करने का प्रयास करूंगा। संगठन के प्रवक्ता पंकज भारद्वाज ने कहा इस बार नवीन कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत से अधिक युवा हैं, इसमें युवाओं को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
वह भी शिक्षकों की समस्याओं के लिए हर समय तैयार रहेंगे। इस दौरान राजकुमार उपाध्याय, विजय, सुनीता चैधरी, रश्मि सिंह, मोहम्मद आसिम, सुनील यादव, नरेश बाबू, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, हर्षवर्धन, मनोज कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण यादव, अनुपम शर्मा, विश्वास भारद्वाज, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।