फिरोजाबाद: मलेशिया में हुए एशिया कप में चमकी फिरोजाबाद की सोनम



-4 ओवर में 13 रन देकर लिए 2 विकेट, भारत ने बांग्लादेश को हराया

फिरोजाबाद। मलेशिया के कुआलालंपुर में हुए अंडर-19 एशिया कप में फिरोजाबाद की सोनम यादव ने बांग्लादेश के दो विकेट लेकर फाइनल मुकाबला जिता दिया। उसकी सफलता पर फिरोजाबाद के क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी की।

मलेशिया के बायुमास ओवल स्टेडियम में रविवार को खेले गए वूमेंस अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जिले की बेटी सोनम यादव ने शानदार प्रदर्शन किया। सुबह सात बजे शुरू हुए 20-20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की। बल्लेबाजों ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 117 रन बनाए। इसके बाद बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी। सोनम यादव को दूसरा ओवर फेंकने का मौका मिला, तो उन्होंने दूसरी बाल पर ही बांग्लादेश की तरफ से ओपनिंग करने उतरी फहोमिदा चोया को आउट कर पवेलियन वापस लौटा दिया। तो लैपटाप पर मैच देख रहे उनके परिजन और मोबाइल एवं टीवी पर लाइव प्रसारण देख रहे प्रशंसक खुशी से उछलकर तालियां बजाने लगे।

इसके बाद उन्होंने सुमईया अख्तर का विकेट लेकर भारत के जीतने की राह आसान कर दी। उन्होंने चार ओवर में मात्र 13 रन दिए। बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना सकी। परिजन और प्रशंसकों ने आतिशबाजी कर भारतीय टीम के जीतने का जश्न मनाया। उनके कोच रवि यादव ने बताया कि सोनम ने बेहतर प्रदर्शन कर भारत को जीत दिलाई है। भाई अमन यादव ने बताया कि उन्हें अपनी बहन पर नाज है, जिसने फाइनल में बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को आउट कर फाइनल मैच जिता दिया। उसके बेहतर प्रदर्शन से पूरा फिरोजाबाद खुशी से झूम उठा।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1466

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter