शिकोहाबाद: गाजे-बाजे के साथ निकली हनुमान जयंती

-शोभायात्रा का मार्ग में कई जगह हुआ स्वागत, उतारी आरती
-बालाजी दरवार में दुग्धाविभेषेक के साथ हुए अनेक कार्यक्रम

शिकोहाबाद। बजरंग सेवा समिति द्वारा नगर में धूमधाम से भगवान बजरंग बली हनुमान की शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा पंजाबी कॉलोनी से प्रारंभ होकर दोनों बाजारों से होती हुई चैमुखी महादेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। इस दौरान मार्ग में हनुमान जी की जगह-जगह आरती उतारी और भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं बालाजी दरवार में सर्वप्रथम हनुमान जी का दुग्धाविभेषक किया गया। उसके बाद सुंदरकांड का पाठ व हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया।

शोभायात्रा का शुभारंभ बजरंग बली हनुमान की पूजा अर्चना के साथ किया गया। शोभायात्रा को हरी झंडी दिखा कर कुमार डेयरी के स्वामी ठाकुर रविंद्र सिंह ने किया। शोभायात्रा पंजाबी कॉलोनी से प्रारंभ होकर एटा तिराहा, कटरा बाजार, पक्का तालाब, तहसील तिराहा, नारायण तिराहा, स्टेट बैंक चैराहा, बड़ा बाजार,भगवंतवाला बाग, रुकनपुरा होते हुए चैमुखी महादेव मंदिर पर जाकर समापन हुआ। इस दौरान नगर में जगह-जगह बजरंगबली हनुमान की पूर्जा अर्चना की गई। पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और भक्तों ने आरती उतारी।

शोभायात्रा में समिति अध्यक्ष देवेश शर्मा, शशि शर्मा, चंद्रकांत यादव, राजेश गुप्ता, हर्ष कुमार, सुभाष शर्मा, ठाकुर अश्वनी कुमार, विशाल गुप्ता, अतुल तिवारी, मयंक तिवारी सहित बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। वहीं शनिवार को हनुमान जयंती पर बालाजी महाराज पर सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हनुमान महाराज को दूध से स्नान कराया गया और चोला चढ़ाया गया। हवन के साथ सुंदर कांड का पाठ कराया गया। दोपहर 12 बजे केक काटने के बाद उसका प्रसाद वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर रघुवर दयाल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, महेश चंद्र अग्रवाल, सुनील टंडन, प्रेमकिशोर गुप्ता, अजय मित्तल, डॉ. दिलीप यादव, सुवोध यादव, चंदन पांडे सहायक खाद्य आयुक्त आदि मौजूद रहे। इसके अलावा नगर में अन्य जगह स्थित हनुमान मंदिरों पर भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1283