फिरोजाबाद: भारतीय सांस्कृतिक विकास समिति का होली मिलन समारोह सम्पन्न

-कार्यक्रम में नव संवतसर कलैण्डर का अतिथियों ने किया विमोचन
फिरोजाबाद। भारतीय सांस्कृतिक विकास समिति का होली मिलन समारोह एवं नव संवतसर कलैण्डर का विमोचन कोनार्क होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डाॅ मयंक भटनागर, डाॅ जयेश कुमार, डाॅ. पर्व मित्तल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संस्था अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार श्रीमाली के साथ अतिथियों ने नवसंवतसर कलैण्डर का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ अनिल जैन एलआईसी ने किया।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश वाष्र्णेय, इंजी एससी अग्रवाल, दीनानाथ गर्ग, मोहनलाल झिंदल, कपिल कुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवान नवरंग, जयंती प्रसाद मित्तल जेपी, दयाशंकर गुप्ता, रवि शंकर छिब्बर, महेश चंद्र अग्रवाल, वेदप्रकाश अग्रवाल, धुवकांत सिंह, शंकर गुप्ता, अनूप अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कपिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।