फिरोजाबाद: सुहागनगरी में सामूहिक विवाह समारोह की रही धूम, एक साथ सैकड़ों जोड़ो ने अग्नि के समक्ष लिए सात फेरे



– महात्मा ज्योतिवा राव फुले सेवा समिति ने एडवांस वाटिका में 56 बेटियों का कराया विवाह
-बाबा खाटू श्याम सेवा समिति ने 51 कन्याओं को किया कन्यादान

फिरोजाबाद। अक्षय तृतीय के अवसर पर सुहागनगरी में सामूहिक विवाह समारोह की धूम रही। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर वर-वधुओं को परिणय सूत्र में बांधा गया। लगभग एक साथ सैकड़ो जोड़ो ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया।

बुधवार को अखतीज के अवसर पर महात्मा ज्योतिवा राव फुले सेवा समिति द्वारा कोटला रोड स्थित एडवांस वाटिका में लगभग 56 बेटियों का विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 54 हिंदू जोडों ने अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर जीवनभर साथ निभाने का वादा किया। वहीं दो मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया गया। समिति के संस्थापक एवं हजारो बेटियों के पिता डाॅ राधेश्याम कुशवाह ने कहा कि आज 56 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह समारोह का उद्देश्य विवाह में होने वाले फिजूल खर्चो को रोकना है।

कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष ठा. उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष डाॅ सतीश दिवाकर, राकेश शंखवार, नानक चंद्र अग्रवाल, भगवानदास शंखवार ने वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान किया। इस दौरान अजीत कुशवाह, उमेश कुशवाह, डाॅ सुनील कुशवाह, राजीव कुशवाह, मुन्नालाल झा, राहुल सविता, निशंात गुप्ता, अनुराग बघेल, जितेंद्र शाक्य, डाॅ बृजेश शर्मा, रिकू कुशवाह आदि मौजूद रहे।

बाबा खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा राधाकृष्ण गार्डन में 51 गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। सामूहिक विवाह समारोह का शुभारम्भ संस्था अध्यक्ष बंटू कुशवाह ने बाबा खाटू श्याम के चित्र पर दीप प्रज्जवलन किया। इसके बाद 51 कन्याओं का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया। इस दौरान जयप्रकाश कुशवाह उपाध्यक्ष, मनोज कुशवाह प्रबंधक, डाॅ राम राठौर, डाॅ धर्मेंद्र कुशवाह, अरविंद गौतम, गुलशन कश्यप, गोविंद कुशवाह, अभिषेक कुशवाह आदि मौजूद रहे

जननायक लोक कल्याण समिति द्वारा सर्व समाज आदर्श सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सत्यभजन वाटिका में किया गया। जिसमे ंसमिति द्वारा सात जोड़ो को हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष योगेश कुमार ठेकेदार, सचिव रोहित दयाल नंदवंशी, संरक्षक सतीश कुशवाह, रमेश चंद्र वर्माद्व श्रवण कुमार, अरविंद माधव के अलावा सपा के राष्ट्रीय महासचिव सतेंद्र जैन सौली, पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं मुख्य वक्ता मीना राजपूत आदि मौजूद रहे।

वहीं व्यापारी मजदूर किसान जागृति सेवा समिति द्वारा 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह बलवंत सेवा सदन मटसेना रोड जमालपुर पर सम्पन्न हुआ। इस दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा, मुन्नालाल गोला, रमाशंकर दादा, भानु उपाध्याय, आकृति सहयोगी, यादराम प्रजापति अशोक प्रजापति, रामू गोला मौजूद रहे।

Share your love
ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1463

Newsletter Updates

Enter your email address below and subscribe to our newsletter