फिरोजाबाद: महात्मा गांधी इंटर काॅलेज में शिक्षिकों ने काली पट्टी बांधकर किया मूल्याकंन कार्य

फिरोजाबाद। रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के पदाधिकारियों द्वारा जनपद के मूल्यांकन केंद्र के विद्यालयों पर भ्रमण किया। पांचवें दिन भी शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने विभिन्न मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन का कार्य किया। इस दौरान शिक्षक संघ के उमेश चंद यादव, राजीव शर्मा, रामकेश यादव, पंकज भारद्वाज, डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ अजय कुमार सिंह, कौशलेंद्र यादव, विश्वास भारद्वाज, पूनम प्रकाश, रूपम कौर, आशु सिंह, राजकुमार उपाध्याय, रमाशंकर पांडे, गोकुल चंद्र गौतम, मुकेश यादव, मनोज कुमार सिंह, नारायण मिश्रा, लोकेंद्र गुर्जर आदि रहे।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1395