शिकोहाबाद: अभाकियू के नेताओं ने अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

-खतौनी में अंश निर्धारण एव मंडी समिति में किसानों से हो रही लूट को रोकने की मांग
शिकोहाबाद। अखिल भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने सोमवार को अपर जिलाधिकारी विश राजा को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, टूंडला, जनपद कासगंज की मोहनपुरा मटर मंडी में व्यापारी से कटौती पर खुलेआम लूट को रोकने की मांग की। इसके साथ ही राजस्व कर्मियों सहित सभी विभिगीय अधिकारी, कर्मचारी की तैनाती, ग्रह मंडल से बाहर की जाय।
ज्ञापन अखिल भारतीय किसान यूनियन के नेता विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। जिसमें प्रदेश की सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों के द्वारा निम्नलिखित मांगों को उठाया गया। उक्त प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से अपील की गई कि तत्काल समस्याओं का समाधान कराया जाए । खतौनी में अंश निर्धारण करने में राजस्व कर्मियों ने एक षड्यंत्र के तहत गलतियां की है, उक्त गलतियों के संशोधन के नाम पर पीड़ित किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसे रोककर किसानों के गलत अंश का संशोधन तत्काल कराया जाए।
जनपद कासगंज की मोहनपुरा मटर मंडी में किसान के साथ पुलिस ने मारपीट की है। उल्टा पीड़ित किसान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। उक्त मुकदमा को निरस्त कर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए। जनपद कासगंज की मोहनपुरा मटर मंडी में व्यापारी तीन प्रतिशत की कटौती चेतावनी दी अगर किसानों की समस्याओं को शीघ्र हल नहीं किया तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।।
विशेष यादव प्रमुख प्रदेश महासचिव, संतोष यादव पूर्व प्रधान मंडल उपाध्यक्ष, प्रशांत यादव एडवोकेट जिला महासचिव, वीरपाल सिंह यादव एडवोकेट तहसील अध्यक्ष शिकोहाबाद, रुपेन्द्र सिंह सिकरवार जिला संगठन मंत्री, शुभम यादव उर्फ भोले युवा जिलाध्यक्ष, धर्मेंद्र यादव उर्फ गगन भईया, डा संजय कुमार, यादवेन्द्र यादव, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।