फिरोजाबाद: जिला अस्पताल में चोरों का गैंग सक्रिय, रात में सोते मरीज के मोबाइल चोरी
-सीसीटीवी में कैद हुई मोबाइल चोरी की घटना
फिरोजाबाद। जिला अस्पताल में मोबाइल चोरों का गैंग सक्रिय है। मरीज के मोबाइल चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। अब अस्पताल के कर्मचारी उन चोरों की तलाश कर रहे हैं।
पूरा मामला जिला अस्पताल के 100 शैया का है। जहां पर विजय सिंह की पत्नी पूजा पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती थी। उनके दो मोबाइल भी बेड पर ही किनारे से रखे हुए थे। रात्रि के समय मोबाइल चोर उस वार्ड में घुसता और बेड पर सो रहे मरीज के आसपास नजरे घूम कर देखने लगा। तभी वहां पूजा के बेड पर रखे हुए दो मोबाइल चोर चोरी कर ले गया। यह घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दो चोर जाते हुए नजर आ रहे हैं जबकि मोबाइल चोरी करते हुए एक चोर दिख रहा है। पीड़ित ने तहरीर देकर चोरों को पकड़वाए जाने की मांग की है।
इस घटना को लेकर सीएमएस के द्वारा ड्यूटी इंचार्ज को नोटिस जारी किया गया है कि आखिर चोर किस तरह वार्ड में घुस गया और मोबाइल चोरी कर ले गया। सीएमएस ने भी इन चोरों को पकड़वाए जाने के लिए इनके फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं, जिससे चोरी करने वाले चोर पकड़े जा सकें। चोरी करने वाले चोर नाबालिक नजर आ रहे हैं।