फिरोजाबाद: आईवी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस, हुई प्रतियोगिताऐं

-नृत्य प्रतियोगिता में पिंकी ठाकुर व अमृत कौर ने मारी बाजी
-गायन में संध्या, खेल में पूजा और भाषण में शालू व नेहा रही विजता
फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ माताओं ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रानी गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष शिकोहाबाद, कल्पना राजोरिया, पूनम शर्मा ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम में कुछ माताएं, जो अपनी पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बहुत ही कुशल ढंग से करते हुए समाज के लिए एक उदाहरण पेश कर रही हैं। उन माताओं को मातृ दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। जिसमें तूलिका गर्ग, अंजलि सिंह, अनु पवनदीया, शाहाना सिराजी को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नृत्य, गायन, भाषण, रैंप वॉक एवं खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों के साथ उनकी माताओं ने भी बढ़़-चढ़कर प्रतिभाग किया। नृत्य प्रतियोगिता में पिंकी ठाकुर एवं अमृत कौर संयुक्त रूप से विजयी रही। वहीं गायन प्रतियोगिता में संध्या दिवाकर, भाषण प्रतियोगिता में शालू यादव एवं नेहा सैनी संयुक्त रूप से विजयी रही। खेल प्रतियोगिता में पूजा ने विजय प्राप्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ नंदिनी यादव ने मुख्य अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। साथ ही माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजिका के रूप में श्वेता गुप्ता, अध्यापिका प्रिया गुप्ता, संस्कृति शर्मा, सबा फारुकी, तनु दुबे, डॉली कुशवाहा आदि मौजूद रही।