फिरोजाबाद: भाजपाईयों ने मशाल जुलूस निकालकर शहीदों को किया नमन

फिरोजाबाद। केंद्र व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में भाजयुमों महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, महापौर कामिनी राठौर एवं प्रदेश से बतौर प्रवासी प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो अरविंद पाराशर रहे।

इस अवसर भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा 1999 में हुए कारगिल युद्ध में जो हमारे सैनिको ने जो पराक्रम की विजय गाथा लिखी उसके लिए समस्त भारतवासी सदैव उन शहीदों के ऋणी रहेंगे। जिन्होंने अपने रक्त से कारगिल युद्ध के विजय के परचम को लहराया था। सैनिकों की शहादत की वजह आज हम सब अपने परिवारजनों के साथ सुखमय जीवन जीते हैं। युद्ध में शहीद हुए शहीदों को मैं शत-शत नमन करता हॅू। अरविंद पाराशर प्रदेश कार्य समिति सदस्य भाजयुमो ने कहा कारगिल विजय दिवस की 25 वर्ष पूर्ण होने पर हम उन शहीदों व सेनिको को नमन करते हैं जिन्होंने कारगिल युद्ध जीत कर भारत के लिए एक स्वर्ण इतिहास तैयार किया था। शहीदों की शहादत के गौरवशाली इतिहास को भारतवर्ष सदैव याद रखेगा।

इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, सुनील टंडन, शिव मोहन श्रुति, ठाकुर विश्वदीप सिंही, कन्हैया लाल गुप्ता, सुनील शर्मा, विनोद पचैरी, केशव फौजी, राधेश्याम यादव, भगवान सिंह, दिलीप सिंह, श्रीनिवास शर्मा, उदय प्रताप, सुरेंद्र राठौर, नमन बंसल, मुन्नी देवी, अनुपम शर्मा, मंडल अध्यक्ष क्रमशः दिलीप, उदय, प्राचीर, सत्यवीर, लाइक सिंह, पार्षद गण श्याम सिंह, रजत, पवन, सुनील, विजय, अजय, मुकुल, प्रमोद, कायम सिंह, डीपी राठौर, दीपक गुप्ता कालू, अतुल यादव, रंजीत सिंह, भारत सिंह यादव, अंकित उपाध्याय, गब्बर सिंह, सुमित, रामवीर, नितिन, अजय, विशाल, ध्रुव आदि मौजूद रहे।

Ravi
Ravi

रवि एक प्रतिभाशाली लेखक हैं जो हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अपनी अनूठी शैली और गहन विचारधारा के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी में जीवन के विविध पहलुओं का गहन विश्लेषण और सरल भाषा में जटिल भावनाओं की अभिव्यक्ति होती है। रवि के लेखन का प्रमुख उद्देश्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना और पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करना है। वे विभिन्न विधाओं में लिखते हैं,। रवि की लेखनी में मानवीय संवेदनाएँ, सामाजिक मुद्दे और सांस्कृतिक विविधता का अद्वितीय समावेश होता है।

Articles: 2476