शिकोहाबाद: नवकार महामंत्र जाप में जुटे सर्व समाज के लोग

-भरतेशपुरम नसिया जी पर हुआ विश्व शांति हेतु नवकार दिवस महामंत्र का जाप
शिकोहाबाद। नगर में स्टेशन रोड स्थित तीर्थ क्षेत्र भरतेशपुरम में विश्व शांति हेतु नवकार दिवस महामंत्र का जाप हुआ। जिसमें नगर के जैन समाज के लोगों के साथ ही सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। नवकार मंत्र जाप से पूरा नसियाजी परिसर गूंज उठा।
शिकोहाबाद में पाठ आयोजन का शुभारंभ तहसीलदार कीर्ति चैधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, डॉ रजनी यादव, जैन समाज अध्यक्ष सुभाष जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया। वक्ताओं ने बताया कि यह पूरे देश में 100 से अधिक स्थानों पर णमोकार मंत्र का जाप हो रहा है। नगर में भी भरतेशपुरम नसिया जी स्टेशन रोड पर आयोजित हुआ। जिसमें सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए।
इस अवसर पर शिवम दिक्षित नगर अध्यक्ष भाजपा, अनिल जैन, नरेंद्र जैन, ज्ञानेंद्र जैन, शैलेंद्र जैन, अनिल जैन (अल्ला), प्रिन्स जैन, राकेश जैन, संभव जैन, अशोक जैन, शरद जैन, प्रदीप जैन, आलोक जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, सुनील जैन, टिल्लू जैन, जैनेंद्र जैन, नीरज जैन, शिखर जैन, सर्वज्ञ जैन, गौरव जैन, सौरभ जैन, रीना जैन, संगीता जैन ,पूजा जैन, रेखा जैन, पूनम जैन, प्रीति जैन, आदि जैन महिला मिलन ब विमल जागृति मंच के सभी सदस्य मौजूद रहे।