शिकोहाबाद: जेईई मेन में प्रतीक कुमार 97.76 परसेंटाइल लाकर किया नाम रोशन

शिकोहाबाद। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन 2025 सेशन -1 रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सेशन-1 की परीक्षा में 12.58 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें सिरसागंज पब्लिक स्कूल के वर्ष 2024 में सिरसागंज टॉपर रहे प्रतीक कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार ने जेईई मेन में 97.76 परसेंटाइल लाकर स्कूल और नगर का नाम रोशन किया है। प्रतीक की इस सफलता पर उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं सिरसागंज पब्लिक स्कूल के मैनेजर लक्ष्मी चंद्र यादव ने इस खुशी के मौके प्रतीक और उनके माता पिता को बधाई दी। छात्र प्रतीक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया प्रतीक सामान्य परिवार का रहने बाला है। उसके पिता प्राइवेट कोल्ड स्टोर में मुनीम का कार्य करते हैं। प्रतीक शुरू से ही पढ़ाई में होनहार छात्र रहा है। सिरसागंज पब्लिक स्कूल के वर्ष 2024 में भी वह टॉपर छात्र रहा है। जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा का आयोजन 22 से लेकर 30 जनवरी तक करवाया गया था। छात्र की इस सफलता पर उसे बधाई देने वालों का तांता लगा है।