शिकोहाबा: सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने वक्फ बिल को असंवैधानिक बताया

-कहा जब चाहेंगा तब नजूल की भूमि बता कर कब्जा कर लेंगा कलेक्टर
शिकोहाबाद। जसराना क्षेत्र के नगला खजुरिया में एक निजी अस्पताल के शुभारम्भ के अवसर पर पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने वक्फ बिल को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि इससे मस्जिद, मंदिर, गुरुद्वारे और चर्च सभी खतरे में हैं। कलेक्टर जब चाहेगा, तब नजूल की भूमि बता कर उस जमीन पर कब्जा कर लेगा।
रविवार को जसराना के गांव नगला खजुरिया में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव दोपहर एक बजे के करीब पहुंचे। यहां उनका जोशीला स्वागत किया गया। उनके साथ जसराना के विधायक सचिन यादव के अलावा अन्य सपा के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी बात रखी। कई मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि भाजपा सरकार संसद में वक्फ बिल लेकर आई और उसे पास करा लिया। इससे समाज में क्या संदेश देंगे।
इस पर उन्होंने कहा कि यह बिल असंवैधानिक है। इससे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च सभी के लिए घातक है। कलेक्टर जब भी चाहेगा तब जमीन को नजूल की भूमि बता कर स पर कब्जा कर लेगा। वहीं करणी सेना के द्वारा आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर किए गये प्रदर्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि करणी सेना क्या है। उन्होंने कहा कि जब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के घर में घुस कर हत्या कर दी गई, तब करणी सेना ने क्या कर लिया। जब सपा महासचिव से कहा गया कि पश्चिम बंगाल में राम नवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा पर रोक लगाई जा रही है।
इस पर उन्होंने कहा कि यह सब झूठा प्रचार है। वहां किसी प्रकार की कोई रोक नहीं लगाई गई है। सोशल मीडिया उनकी सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार को संविधान विरोधी बताते हुए कहा कि यह बिल असंवैधानिक है। इसका सुप्रीण कोर्ट में कोई आधार नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है।