शिकोहाबाद: बस चालक और परिचालक ने होमगार्ड से की मारपीट

शिकोहाबाद। डायल 112 पर तैनात होमगार्ड मंगलवार दोपहर एटा चैराहे से सुभाष तिराहे की तरफ अपनी बाइक से जा रहे थे। जब उनकी बाइक सीमा मैरिज होम के समीप पहुंची, तभी बस चालक ने कट मार दिया। जिसके बाद दोनों में कहा सुनी हो गई। बस चालक और परिचालक ने होमगार्ड केहरी सिंह के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे उनके गंभीर चोटें आई हैं। 112 की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने घायल होमगार्ड का चिकित्सीय परीक्षण जिला संयुक्त चिकित्सालय में कराया है। बताया गया कि वह 112 पीआरबी पर होमगार्ड के रूप में तैनात है।