शिकोहाबाद: आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मृत्यु, एक घायल

-बारिस के समय गूल साफ करते समय गिरी आकाशीय बिजली

शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कुतकपुर शेरपुर में शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब मनरेगा का काम कर रहे मजदूरों पर गिरी। जिसमें से दो की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गये। हादसे के बाद ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मजदूरों की मौत की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिये।

शुक्रवार सुबह सात बजे मनरेगा के लगभग एक दर्जन मजदूर नानेमऊ चैराहा से 100 मीटर दूर खेत में गूल की सफाई कर रहे थे। जिसकी बजह से माइनर का पानी खेतों में आसानी से पहुंच सके। जब मजदूर गूलकी सफाई कर रहे थे, तभी तेज आंधी और बारिश होने लगी। मजदूर सभी भीगने से बचने के लिए पास में ही खड़े एक पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान आसमान से तेज आबाज में कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली गिरी। जिससे पेड़ के नीचे बैठे दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे में 35 वर्षीय सतेंद्र और 35 वर्षीय विष्णु निवासी शेरपुर कुतकपुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि 30 वर्षीय देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर फिरोजाबाद मेडिकलकॉलेज भेज दिए। जबकि झुलसे हुये मजदूर को परिजन उपचार के लिए फिरोजाबाद ले गये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजीव राघव ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजूरों की मृत्यु हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता के लिए तहसील प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

-हादसे के तीन घंटे बाद पहुंचा तहसील प्रशासन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के तीन घंटे बाद तहसील प्रशासन का एक लेखपाल मौके पर पहुंचा। जबकि कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। जिसकी बजह से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। लेखपाल गौरव साढ़े नौ बजे पहुंचे। ग्रामीणों के विरोध के बाद पौने दस बजे तहसीलदार पहुंचे। तहसीलदार ने मृतक मजदूरों के परिजनों को आथिक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया है।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1426