शिकोहाबाद: पूर्व सैनिक को दी ससम्मान अंतिम विदाई

शिकोहाबाद। पूर्व सैनिक लांसनायक सिया राम ग्राम मढवा का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को परलोक गमन हो गया। उन्होंने भारतीय सेना के सप्लाई कोर में सेवा दी तथा सेवानिवृत्त के बाद घर पर ही रहकर परिवार को संभाला।
भारतीय पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष सूबेदार मेजर मानद लेफ्टिनेंट रामवीर सिंह व कार्यकारिणी व अन्य सदस्यगण के साथ उनके पैतृक गांव में जाकर उनको सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। इस मौके पर कैप्टन रवींद्र सिंह, कैप्टन श्याम सुंदर, सूबेदार मेजर केपी सिंह, सूबेदार मेजर राजेश कुमार,सूबेदार मेजर ओमकार सिंह,सूबेदार राम नरेश,एसीपीओ सुनील कुमार राठौर, हवलदार सोपान सिंह,पूर्व प्रधान हवलदार विध्याराम,वरतमान प्रधान हवलदार राम निवास,नायक राम किशन,नायक राम शंकर के अलावा भी भारी तादाद में पूर्व सैनिक व सगे संबंधियों व आस पास के गाँव वासियों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।