शिकोहाबाद: हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, पिता की मृत्यु, बेटा झुलसा

-नानेमऊ चैराहे की घटना, हादसे के बाद लोगों में फेला आक्रोश
-पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया

शिकोहाबाद। नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतगर्त बृहस्पतिवार सुबह अचानक हाईटेंशन का तार टूट कर गिर पड़ा। जिससे उसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र गंभीर रूप से झुलस गये। गंभीर हालत में पिता को सरकारी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि उसका बेटा शिकोहाबाद के एक प्राइवेट में उपचार करा रहा है।

नगला खंगर थाना क्षेत्र अंतगर्त नानेमऊ चैराहा पर अमन दुकान करता है। सुबह उसका पिता लोकेंद्र सिंह (55) दुकान पर गया था। जब वह हैडपंप पर पानी पी रहा था, तभी अचानक ऊपर से जा रहा हाईटेंशन का तार टूट कर गिर पड़ा। जिससे लोकेंद्र बुरी तरह झुलस गये। बचाने पहुंचा अमन भी झुलस गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोग गंभीर रूप से घायल लोकेंद्र को सरकारी ट्रामा सेंटर ले गये, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर शव पोस्टमार्टमगृह में रखवा दिया।

सूचना पर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अधेड़ की मृत्यु की जानकारी होने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक पर तीन बेटी और दो बेटा हैं। इनमें एक बेटा और एक बेटी अभी अविवाहित हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर गिरीश चंद्र ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, जबकि उसका बेटा घायल है। घटना के बाद लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

ravi kumar
ravi kumar

रवि कुमार एक अनुभवी और समर्पित संवाददाता हैं, जो अपने लेखन और रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनकी पत्रकारिता में गहरी समझ और सटीकता का मिश्रण देखने को मिलता है, जो पाठकों को हर मामले की सच्चाई से अवगत कराता है। रवि ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रभावी ढंग से रिपोर्टिंग की है, जिससे उनकी पहचान एक विश्वसनीय पत्रकार के रूप में बनी है।

वेबसाइट: hnanews.co.in

Articles: 1321